आत्मीय अभिनन्दन !

बिखरा भाव परिवार में आपका स्वागत है.

प्रत्येक जीवन यात्रा के कई पल… इन पलों के कई रंग और स्वाद…हर एक रंग और स्वाद पर ठहराव संभव नहीं… मगर स्मृतियों में कैद सारे पल… इन पलों का वर्णन भी संभव नहीं.

किन्तु एक रचनात्मक ह्रदय न केवल अपने विशेष पलों को सहजता है बल्कि अपने आस-पास की संवेदनाओं को भी महसूस कर सम भाव से अभिव्यक्त करता है.अनुभूति के ऐसे ही बिखरे हुए आयामों को भावों में पिरो कर प्रस्तुत करने के प्रयास का अगला सोपान है हमारी नयी वेबसाइट.

हमारी वेबसाइट का उद्देश्य

इस वेबसाइट का सहज उद्द्येश्य जीवन की अनुभूतियों के विभिन्न रंगों से आपको अवगत करना है, ताकि एक आम आदमी के जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना वह अच्छे से कर सके और खुद तथा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने.