रचनाकार

श्रीमती रश्मि जोशी ओझा
संक्षिप्त परिचय
लेखिका को पर्यावरण एवं जीवों से लगाव अपनी माता और सामाजिक सरोकार के मुद्दों की संवेदना और लेखन की सीख अपने पिता से विरासत में मिली. जीव विज्ञान एवं शिक्षा से स्नातकोत्तर के बाद विभिन्न महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य के साथ आपका लेखन भी निरंतर जारी रहा. महिलाऐं, बच्चों एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर आपने कविताओं, कहानियों एवं लेखों में संवेदनशील अनुभूति के साथ अपना रचनात्मक लेखन किया है. रचनात्मक लेखन के साथ ही शिक्षाविद होने के नाते एवं बाल मनोविज्ञान में अभिरुचि के चलते आप कई सामाजिक संस्थाओं एवं पत्र – पत्रिकाओं से सक्रीय रूप से जुडी रही हैं. वर्तमान में आप नीमच, मध्यप्रदेश में निवासरत हैं.
संक्षिप्त परिचय
दादाजी वेद – पुराण के ज्ञाता एवं संस्कृत के प्रकांड पंडित, पिता वरिष्ठ पत्रकार एवं माताजी एक संवेदनशील एवं ममतामयी व्यक्तित्व होने से रचनात्मकता और संवेदनशीलता बचपन से ही आपके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहीं. यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर के पश्चात आप लगभग २ दशकों तक विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों में अकादमिक एवं प्रशासनिक पदों पर कार्य करने के पश्चात्, विगत ७ वर्षों से स्वउद्यमी के साथ – साथ स्वतंत्र लेखन, सामाजिक सरोकार एवं जीवन दर्शन जैसे गहन विषयों पर कार्य कर रहे हैं.

श्री पीयूष ओझा